Site icon SHABD SANCHI

खराब मौसम के बीच बस पर गिरा बरगद का पेड़, 5 की मौत, दर्जनों घायल

Barabanki Bus Accident News। शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश और खराब मौसम के चलत यूपी के बाराबंकी से बड़ा हादसा सामने आ रहा है। यहां यात्री से भरी हुई एक बस पर बरगद का पेड़ गिर गया। बस के अगले हिस्से में पेड़ गिरने के कारण उसमें बैठे 6 लोगों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन बस यात्री घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 5 स्कूल टीर्चर है। घटना के बाद घायल हुए लोगो को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुची पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में लगी रही।

बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी बस

बताया जा रहा है हादसे की शिकार हुई बस शुक्रवार की सुबह बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। रोडवेज बस पर अचानक से यह पेड़ आ गिरा। जिस समय यह हादसा हुआ है उस समय बस में तकरीबन 40 यात्री बैठे हुए थें और सभी यात्री हादसे के शिकार हुए है। हादसे के बाद कई यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले। तो बस के अंदर फंसे लोगो को मौके पर पहुचे स्थानिय जनों ने बस का सीसा तोड़कर बाहर निकाले है।

ट्रेनिंग के लिए जा रहे थें टीचर

हादसे में मृत हुए 6 लोगो में से 5 मृतक स्कूल टीर्चर बताए जा रहे है। जानकारी के तहत वे बस में हैदरगढ़ के लिए सवार हुए थें। स्कूल टीर्चर हैदरगढ़ में चल रही एनसीईआरटी की टेर्निग में शामिल होने के लिए बस से जा रहे थें। सभी टीर्चर बस में एक ही स्थान पर आगे बैठे हुए थें, चूकि बरगद का पेड़ बस के अगले हिस्से में गिरा था। जिसके चलते सभी टीर्चर उसमें दब गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।

Exit mobile version