रीवा। पयर्टन स्थल, पार्क, मंदिर एवं ऐसे किसी भी फेमस स्थानों पर रील बनाए जाने के मामले तो सामने आते रहे है, लेकिन रीवा में एक बघेली कलाकर ने अस्पताल में ही ठुमके लगाकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। यह मामला सामने आते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है।
बघेली कलाकार ने खुद पोस्ट किया वीडियों
विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू के पास फिल्मी गाने पर ठुमके लगाते हुए डांस कर रही जिस युवती का वीडियों सामने आ रहा है। वीडियों में नजर आ रही युवती बघेली कलाकार शैलू शर्मा है। शैलू शर्मा ने खुद फिल्मी गाने पर यह रील तैयार किया है और अपने इस्टाग्राम में इसे अपलोड किया है।
स्कूल-कॉलेज के बाद अब अस्पताल में रीलबाजी
रीवा में अभी तक स्कूल, कॉलेज और चौराहों में वीडियो बनाकर युवा सोशल मीडिया में अपलोड करते थे। लेकिन अब अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह भी इससे अछूती नहीं है, बहरहाल यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है और मामले की जांच करवा रहा है।
बोला अस्पताल प्रशासन
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वीडियो में युवती अस्पताल में फिल्मी गानों पर पोज़ देती और डांस करती नज़र आ रही है। अस्पताल में बीमार और परेशान लोग आते हैं। अस्पताल कोई डांस या रील बनाने की जगह नहीं है। इसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
