Site icon SHABD SANCHI

MP: गंदी हरकत के इरादे से किया 3 साल की बच्ची का अपहरण

gwalior news

gwalior news

Gwalior News: बच्ची परिवार जनों के साथ झांसी से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। जब वह देर तक नहीं दिखी तो तलाश शुरू की गई। इसके बाद परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। वारदात मंगलवार रात करीब 12 बजे कंपू थाना क्षेत्र के बाबा मैरिज गार्डन की है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए शहर के सारे पॉइंट लॉक कर दिए।

MP News in Hindi: ग्वालियर में मैरिज गार्डन के बाहर से 3 साल की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची परिवार जनों के साथ झांसी से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। जब वह देर तक नहीं दिखी तो तलाश शुरू की गई। इसके बाद परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। वारदात मंगलवार रात करीब 12 बजे कंपू थाना क्षेत्र के बाबा मैरिज गार्डन की है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए शहर के सारे पॉइंट लॉक कर दिए। एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन की जानकारी ली। शहर के तीन सीएसपी और छह से ज्यादा थाना प्रभारियों को बच्ची की तलाश में तैनात किया गया।

CCTV में दिखा संदिग्ध युवक

पुलिस ने मैरिज गार्डन के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला। एक फुटेज में एक युवक बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दिया। जांच में पता चला कि युवक बच्ची को लेकर गुढ़ा स्थित सरकारी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की ओर गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिलाओं ने बताया कि युवक वहां पहुंचा था। बच्ची के बारे में पूछताछ करने पर वह भाग निकला। पुलिस को पता चला कि बच्ची के साथ दिखाई दे रहा युवक 30 वर्षीय प्रवेश पुत्र दामोदर जाटव निवासी बावन पायगा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बच्ची को बरामद कर लिया।

नशे का आदी है आरीपी

पुलिस ने प्रवेश को पकड़ा तो वह नशे की हालत में था। उसने बताया कि वह पेशे से मोची है और नशे का आदी है। आरोपी ने पहले कहा कि उसकी मां बच्ची को लेकर आई है। जब पुलिस ने उसकी मां और भाई को थाने बुलाकर फुटेज दिखाए तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस को आशंका है कि प्रवेश बच्ची के साथ कोई गलत हरकत कर सकता था। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

शादी में शामिल होने आया था आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रवेश जाटव भी समारोह में आमंत्रित था। वह काफी तक से मैरिज गार्डन के गेट पर खेल रही बच्ची पर नजर रखे हुए था। मौका मिलते ही वह उसे उठाकर ले गया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने समय पर एक्शन लिया जिसमें सफलता मिली, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version