Site icon SHABD SANCHI

दुर्गा पंडाल में पति के साथ डांस कर रही थी 20 साल की महिला, गिरी और हार्ट-अटैक से मौत

खरगौन। एमपी के खरगौन जिले से एक ऐसा मामला सामने आया। जिसमें हंशी-खुशी अपने पति के साथ डांस कर रही 20 साल की सोनम को क्या मालूम की यह उसका आखिरी उत्सव है, लेकिन हुआ ऐसा ही कुछ और डांस करने के दौरान वह दुर्गा प्रतिमा के सामने लड़खड़ाते हुए न सिर्फ गिर गई बल्कि हार्ट-अटैक से उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि इन दिनों नवदुर्गा उत्सव की धूंम है और लोग गरबा-डांडिया एवं गीत-संगीत के साथ ही डांस करके माता रानी की भक्ति में लीन है। उसी तरह सोनम भी दुर्गा प्रतिमा के सामने डांस करके उत्सव मना रही थी।

वायरल हुआ लाइव वीडियों

यह मामला एमपी के खरगोन जिला अंतर्गत भीकनगांव के ग्राम पलासी से सामने आ रहा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि महिला और उसका पति कृष्णपाल सिंगाजी मंदिर पर स्थापित दुर्गा जी की प्रतिमा के सामने रविवार रात को डांस कर रही थी तभी अचानक उसे दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी।

4 माह पूर्व हुआ था विवाह

जानकारी के तहत सोनम यादव का विवाह 4 माह पूर्व कृष्णपाल से 1 मई को हुआ था, लेकिन इस कंम उम्र में ही शादी के महज 4 माह में उसके सपनों की दुनिया पर विराम लग गया। दुर्गा पंडाल में अचानक महिला की मौत से लोग सकते में आ गए, तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। डांस के दौरान जब सोनम दुर्गा प्रतिमा के समक्ष गिरी तो पहले तो उसका पति और मौजूद लोग यह समझ रहे थें की डांस करते हुए वह इस तरह से नमन कर रही है, लेकिन जैसे ही उसके पति ने उसे उठाया तो हर कोई हैरान रह गया, क्योकि तब तक सोनम की सांसे टूट चुकी थी।

Exit mobile version