Site icon SHABD SANCHI

काशी-अयोध्या में भक्तों का रेला, 2 किमी लाइन, बाके बिहारी मंदिर में सैलाब, 5 जनवरी तक न आने की अपील

यूपी। अलविदा साल और नए साल 2026 खुशियों से भरा हो ऐसी कमाना लेकर देश भर से श्रद्धालु काशी, मथुरा और अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों में पहुच रहे है। जिससे भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। दो दिन पहले से ही धार्मिक स्थलों में जिस तरह से भक्तों की भीड़ पहुच रही है, उसे देखते हुए मंदिर प्रबधन भी भीड़ को लेकर चितिंत हो गया है।

लग रही लंबी लाइन

नए साल से पहले अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं। श्रद्धालु लंबी लाइन में खड़े होकर भगवान के दर्शन के लिए इंतजार में खड़े हो रहे है। यूपी समेत देश भर से श्रद्धालुओं के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। धार्मिक स्थलों में लोग अलविदा साल और नए साल में पूजा-अर्चना करने के लिए आतुर हो रहे है।

बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की अपील 5 जनवरी के बाद आए भक्त

वृंदावन में तो महाकुंभ जैसी भीड़ पहुच रही है। यहां पैर रखने लायक भी जगह नहीं है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से वृंदावन न आने की अपील की है।

बढ़ाई गई सुरक्षा

लाखों की संख्या में पहुच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है। पैरा मिलिट्री फोर्स को व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही स्थानिय पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था के तहत लगी हुई है। जिससे पहुचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शनलाभ आराम से मिल सकें।

Exit mobile version