Site icon SHABD SANCHI

एमपी में 14 साल के बालक ने राइफल से कर दिया फायर, गोली लगने से 7 साल के बच्चे की मौत

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहा खेल-खेल में एक 14 साल के बच्चे ने अपनी पिता की रायफल से फायर कर दिया। पास खेल रहे 7 साल के बच्चे के सिर को चीरती हुई गोली निकल गई। जिससे बालक की मौत हो गई। वही गोली की आवाज सुनते ही लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस बच्चे के पिता को पूछताछ के लिए थाना ले गई।

315 बोर की लाइसेंसी थी राइफल

घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि मुरैना जिले के पोरसा के संजय नगर में गोली चलने की यह घटना घटी है। जो घटना सामने आ रही है उसके तहत एक घर में किराएदार धर्मराज सिंह तोमर का बेटा ऋषभ तोमर और मकान मालिक के तीन बच्चे खेल रहे थे। मकान मालिक के बेटे ने अपने पिता की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल निकाला और वह खेलते हुए रायफल से फायर कर दिया। गोली किरायेदार के बेटे को लग गई।

छुट्टी लेकर आया था पिता

नाबालिग का पिता प्राइवेट गार्ड हैं। उनके पास 315 बोर की लाइसेंसी राइफल है। एक दिन पहले शुक्रवार को ही वे छुट्टी लेकर पोरसा आए थे। शनिवार सुबह वह राइफल घर पर रख कर अपने गांव धरमपुरा चला गया था। रात में यह घटना हो गई। मृतक ऋषभ के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाया है। पुलिस घटी घटना एवं परिजनों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर जांच कर रही है और जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या फिर हत्या।

Exit mobile version