भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में एक मासूम की बाल्टी के पानी में औधे मुंह गिरने के कारण मौत हो गई। यह घटना पीएनबी कॉलोनी की है। उनके 10 माह के बेटी का शव घर के बॉथरूम में बाल्टी के अंदर औधे मुंह पाया गया है। सूचना पर पहुची शाहजंहा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तब चीख पड़ी मां
बताया जा रहा है कि कॉलोनी में रहने वाले करण सिंह जाटव की पत्नी घर के काम में लगी हुई थी। उनकी 10 माह की बेटी खेल रही थी। जब वह नजर नही आई तो मां उसकी तलाश करने लगी। इसी बीच वह बॉथरूम के अंदर पहुची तो मां की चीख निकल गई, क्योकि उनकी दुधमुही बेटी बाल्टी में सिर के बल गिरी हुई थी और उसके पैर उपर थें। बच्ची को तत्काल बाल्टी से निकाल कर परिजन अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिए।
छोटा सा बर्तन बड़ा हादसा
राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में दिल दहला देने वाला यह हादसा हर किसी के जुबान पर रहा कि छोटा सा बर्तन और बड़ा हादसा हो गया। लोग इस घटना को लेकर चर्चा करते रहे कि मासूम बच्ची 10 मिनट तक अपने जीवन से सर्घष करती रही। सिर के बल बाल्टी में गिर जाने के कारण वह जीवन के लिए हाथ पैर चलती रही, लेकिन किचन के काम में लगी मां बेटी की इस हरकत को नही समझ पाई और अंततः बच्ची की मौत हो गई।

