Ravi Dubey: करोड़ों के मालिक हैं 'Ramayana' के
रवि दुबे, जानें एक्टर की नेटवर्थ
रवि दुबे बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।
23 दिसंबर 1983 को जन्मे रवि दुबे इससे पहले कई हिट डेली सोप और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
रवि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में डीडी नेशनल के शो 'स्त्री तेरी कहानी' से की थी।
रवि दुबे की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक वे करीब ₹67.5 करोड़ के मालिक हैं।
मुंबई जैसे शानदार शहर में रवि दुबे के पास एक आलीशान अपार्टमेंट है।
कारों के शौकीन रवि दुबे के पास जगुआर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी कारें हैं।