Nora Fatehi ने  Las Vegas में चमकीली बॉडी फिटिंग ड्रेस में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

नोरा फतेही ने मंगलवार को लास वेगास में म्यूजिकल इवेंट अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स में शिरकत की।

हमेशा की तरह नोरा ने इस इवेंट में भी अपने लुक से शानदार छाप छोड़ी, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं।

नोरा ने इस इवेंट के लिए टॉम फोर्ड की कस्टम शाइनी मिडी ड्रेस पहनी, जोकि उनपर जंच रही थी।

नोरा की इस एनिमल प्रिंटेड ड्रेस में ड्रामेटिक हॉल्टर नेकलाइन है, जो उन पर खूब जंच रही थी।

इस खूबसूरत ड्रेस के साथ नोरा ने ग्लॉसी मेकअप किया था और कानों में राउंड टॉप इयररिंग्स पहने थे।

बालों को खुला छोड़े हुए नोरा फतेही एक से एक एक शानदार पोज में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।