Homemade rice water toner: घर पर बनाये होममेड टोनर ,पाएं निखरी त्वचा

Homemade Rice Water Toner

Homemade Rice Water Toner: अपनी स्किन को निखरी और चमकदार बनाने के लिए हम विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं जिनमें टोनर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। टोनर के इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट रहती है और इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आने लगता है। परंतु बाजारों में उपलब्ध टोनर काफी महंगे और साइड इफेक्ट से लैस रहते हैं। ऐसे में आज के लेख में हम आपको बताएंगे वह होम मेड टोनर बनाने का तरीका जो आपकी स्किन को गहराई से पोषण प्रदान करता है। यह टोनर ( skin toner) चावल के पानी से तैयार किया जाता है जो की सदियों से स्क्रीन के लिए एक नेचुरल रिमेडी मानी जाती है।

Homemade Rice Water Toner
Homemade Rice Water Toner

चावल के पानी के टोनर क्या फायदे होते हैं?

चावल का पानी विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ए से भरपूर होता है। इस पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल से बचाते हैं।साथ ही चावल के पानी में त्वचा के हाइड्रेशन को बरकरार रखने के गुण भी होते हैं। इसकी वजह से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन भी हल्के होने लगते हैं और त्वचा को विभिन्न स्किन प्रॉब्लम से भी बचाया जा सकता है। आईए जानते हैं चावल के पानी का इस्तेमाल कर किस प्रकार टोनर बनाया जा सकता है(Homemade rice water toner)?

चावल के पानी का टोनर बनाने की विधि (fermented rice water toner)

यदि आप चावल के पानी का टोनर बनाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी-

सबसे पहले आपको चावल को अच्छी तरह से धोकर 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना होगा। इसके पश्चात दूसरे दिन आपको इस पानी को छान लेना होगा और इसे अच्छी तरह से उबाल लेना होगा। इस उबले हुए पानी को अब आपको ठंडा करना होगा इसके पश्चात इस पानी को आपको एक कांच की बोतल में भरकर रख लेना होगा। यह पानी(fermented rice water toner) आपकी स्किन के लिए टोनर की तरह काम करता है।

Read More: Weight Loss in 7 days : जानिए बाबा रामदेव का 7 दिनों में वजन घटाने का नुस्खा

चावल के टोनर का किस प्रकार उपयोग करें?

  • चावल के पानी के इस टोनर को आप रोजाना अपना चेहरा साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इसे आप स्प्रे बोतल में भरकर दिन में दो से तीन बार स्प्रे भी कर सकते हैं।
  • साथ ही यदि आप चाहे इस पानी को अपने उबटन में मिलकर भी रोजाना लगा सकते हैं।

चावल का पानी का टोनर बनाने के पश्चात आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान भी रखना होगा

  • सबसे पहले इसके इस्तेमाल के दौरान आपको ध्यान देना होगा कि कहीं इससे आपको कोई एलर्जी तो नहीं हो रही है?
  • वहीं आपको इस पानी को चार से पांच दिनों के भीतर समाप्त करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *