सर्दियों में घूमने के लिए भारत में सबसे अच्छी हैं ये कुछ जगहें
केरल की मोहित कर देने वाली संदुरता, बैकवॉटर और लैगून हर साल दस मिलियन से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करती है
गोवा अपनी खूबसूरती और बीच के लिए फेमस है यहाँ पे ठण्ड के समय काफी टूरिस्ट जाते हैं अपनी ठंढियां बिताने
नैनीताल की खूबसूरती ठण्ड के वजह से ही जानी जाती है वहां का नज़ारा ठंड में देखने लायक है और वह विंटर विकेशन्स के लिए काफी अच्छी जगह है
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन 'माउंट आबू' भी ठण्ड के मौसम में वेकेशन पर जाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है
हिमालय की गोद में स्थित मनाली में पुरे वर्ष सुखद ठंडा मौसम रहता है
ज़िंदा दिल लोगों के लिए औली बहुत ही आदर्श स्थान है
लाचेन और थान्गू घाटी भारत के उत्तरी सिक्किम के सबसे ठन्डे शहर है जहाँ हम सर्दियों में घूमने जा सकते हैं
अंडमान एक आकर्षक स्थल है यहाँ आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ जा सकते हैं
अगाती लक्षद्वीप में सबसे खूबसूरत लैगून में से एक है हवाई अड्डे इस द्वीप पर बनाया गया है