Kubbra Sait को महंगा पड़ा 'वन नाइट स्टैंड', प्रेग्नेंसी के बाद अकेले ही करवाया था गर्भपात

कुब्रा सैत को इंडस्ट्री में पहचान वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से मिली, जिसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।

कुब्रा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उनका गर्भपात हुआ था, तब वह बिल्कुल अकेली हो गई थीं।

जब कुब्रा प्रेग्नेंट थीं और वह अकेले ही गर्भपात करवाने गई थीं, उस समय वह खुद को काफी कमजोर महसूस कर रही थीं।

एक्ट्रेस ने बताया था कि उस समय वह अंदर से बिल्कुल खाली महसूस कर रही थीं, ऐसा लग रहा था कि वह किसी लायक नहीं हैं।

अपनी किताब 'ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' में उन्होंने बताया है कि 'वन नाइट स्टैंड' के बाद वह 2013 में प्रेग्नेंट हो गई थीं।

30 साल की उम्र में एक्ट्रेस कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने गर्भपात करवाने का फैसला किया।