Prajakta Koli और Vrishank Khanal ने की शादी, इस लुक में जोड़े ने बिखेरा जलवा
प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल से 25 फरवरी को कजरात में शादी की।
शादी से पहले इस चुलबुली जोड़ी ने 11 साल से भी ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट किया।
अपनी शादी के दिन प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल ने डिजाइनर अनीता डोंगरे का खास आउटफिट पहना।
प्राजक्ता ने डिजाइनर अनीता डोंगरे के वेडिंग कलेक्शन से आइवरी कलर का लहंगा पहना।
स्टार ने अपने लुक को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया और मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया।
वृषांक खनल के लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी दुल्हन के साथ आइवरी कलर का शेरवानी सेट पहना।
Aman Verma और उनकी पत्नी Vandana Lalwani का हो रहा हैं तलाक, जानें कौन है ये कपल
Learn more