भाई Aadar Jain की मेहंदी सेरेमनी में बेहद रॉयल लुक में दिखीं Kareena Kapoor, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर अपने भाई अदार जैन की मेहंदी सेरेमनी में बेहद रॉयल लुक में दिखीं।
करीना कपूर ने मेहंदी सेरेमनी फंक्शन में अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
करीना कपूर ने अपने भाई की मेहंदी सेरेमनी फंक्शन में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी।
करीना ने गोल्डन और मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लैक कलर का कुर्ता पहना था और यह कुर्ता लूज फिटिंग और लॉन्ग लेंथ का था।
इस कुर्ते को मल्टीकलर लॉन्ग डैंगलर्स के साथ करीना कपूर ने पेयर किया था और बालों को पीछे की तरफ पिनअप किया था।
इस खूबसूरत ड्रेस के साथ करीना ने ब्लैक आईज और न्यूड ब्राउन लिप शेड के साथ लाइट मेकअप किया था।
Tuberculosis Home Remedies: TB से बचने के लिए जानें ये 6 घरेलू उपाय!
Swipe Up