जानें कौन हैं मशहूर रैपर Raftaar की दूसरी पत्नी, म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम कर चुका है ये कपल
इंडस्ट्री के मशहूर रैपर रफ्तार ने 31 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड मनराज जवांदा से शादी कर ली।
रफ्तार और मनराज ने पहले साउथ इंडियन और फिर सिख रीति-रिवाजों से शादी की है।
पहली पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के बाद रैपर रफ्तार की ये दूसरी शादी है।
कोलकाता में जन्मे और पले-बढ़े मनराज जवांदा एक फैशन स्टाइलिस्ट और फिटनेस फ्रीक हैं।
मनराज ने रियलिटी टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और टीवी विज्ञापनों में बतौर स्टाइलिस्ट काम किया है।
मनराज ने रफ्तार के साथ 'काली कार', 'घाना कसुता' और 'श्रृंगार' जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है।
Basant panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगी मां सरस्वती की कृपा
Swipe Up