Samantha Ruth Prabhu का यह इंडियन लुक है कमाल का, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे फिदा

साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु वेस्टर्न हो या इंडियन, हर लुक में कमाल लगती हैं।

इस बीच सामंथा की इंडियन लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पेस्टल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

इस साड़ी के साथ सामंथा ने डीप वी-नेकलाइन वाला लाइट प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।

सामंथा ने गले में चोकर नेकपीस, राउंड स्टड इयररिंग्स और एक हाथ में क्यूट सा ब्रेसलेट पहना है।

सामंथा रुथ प्रभु ने बालों में लूज बन बनाया है और उसे वेव्स के साथ स्टाइल किया है।

सामंथा ने चेहरे पर लाइट मेकअप और होठों पर न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया है।

Padma Award 2025: फिल्म इंडस्ट्री के इन हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया, देखें लिस्ट