Mona Singh से लेकर Bharti Singh तक; जानें इन टीवी स्टार्सने कैसे घटाया अपना वजन
मशहूर टीवी एक्टर राम कपूर ने 51 साल की उम्र में 55 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया है.
वजन कम करने के दौरान राम ने अपने खान-पान, नींद, एक्सरसाइज, हाइड्रेशन और फास्टिंग पर पूरा ध्यान दिया.
अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने 42 की उम्र में 15 किलो वजन घटाया.
मोना ने 6 महीने योग, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को बखूबी फॉलो किया और अपनी बॉडी को फिट बनाया.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी से पहले 15 किलो वजन घटाया, जिसके बाद सभी हैरान रह गए.
भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग का सहारा लिया और कोई खास डाइट या एक्सरसाइज नहीं की.
Shilpa Shetty अपने बच्चों संग न्यू ईयर मनाने लंदन पहुंची, एक्ट्रेस ने शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
Swipe Up