Deepika और Ranbir की 'Yeh Jawaani Hai Deewani' इस दिन सिनेमाघरों में होगी दोबारा रिलीज, जानें तारीख

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'ये जवानी है दीवानी' शानदार फिल्मों में से एक है.

31 मई 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.

अब 12 साल बाद यह फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है.

धर्मा प्रोडक्शंस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि 'ये जवानी है दीवानी' 3 जनवरी 2025 को दोबारा रिलीज हो रही है.

इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था और करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं.

इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए थे.

जवानी, दोस्ती, प्यार और सपनों पर आधारित इस फिल्म ने 320 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

आप भी चाहती हैं Sunidhi Chauhan जैसा फिगर, जानिए सिंगर की वेट लॉस जर्नी