Deepika Padukone और Ranveer Singh की बेटी 'दुआ' से मिले पैपराजी, कपल ने घर पर रखा प्यारा इवेंट

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया.

कपल ने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है, जिसके बारे में रणवीर और दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए बताया.

अब कपल ने इंडस्ट्री के पैपराजी को अपने घर बुलाया और पहली बार उन्हें को 'दुआ' से मिलने का मौका मिला.

 रणवीर और दीपिका ने घर आए सभी पैपराजी का शुक्रिया भी अदा किया और उनके प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया.

सभी पैपराजी को रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी 'दुआ' से मिलवाया, लेकिन उन्होंने बेटी की कोई भी तस्वीर लेने से इनकार कर दिया.

 इस मौके पर रणवीर और दीपिका बेहद खूबसूरत नज़र आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रही हैं.

 तस्वीरों में दीपिका पीच कलर की लॉन्ग ड्रेस पहने हुए और रणवीर सिंह व्हाइट पैंट और शर्ट पहने हुए डैशिंग दिख रहे हैं.

Skin Care in Winter: सर्दियों में नहीं खोएगी आपके चेहरे की चमक, रोज़ाना अपनाएँ ये 6 टिप्स