Skin Care in Winter: सर्दियों में नहीं खोएगी आपके चेहरे की चमक, रोज़ाना अपनाएँ ये 6 टिप्स
चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाए, इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और सर्दियों में रूखी नहीं होती.
सर्दियों में मॉइस्चराइज़र बहुत ज़रूरी होता है, इसलिए अपनी त्वचा को रूखी होने से बचाने के लिए मॉइस्चराइज़र लगाए.
अगर एलर्जी, रूखापन और त्वचा के फटने जैसी समस्याएँ बढ़ जाए, तो चेहरे पर हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करें.
घर से निकलने से पहले Spf 50 प्रूफ़ सनस्क्रीन लगाना न भूलें, इससे आपकी त्वचा में टैनिंग और पिगमेंटेशन नहीं होगा.
हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाने जाने वाला प्रोडक्ट फेशियल मिस्ट्स स्प्रे अपने साथ जरूर रखें, ड्राई स्किन वाले इसे इस्तेमाल करें.
सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाने के लिए फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल करें, इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है.
Vijay Varma संग गोवा में चिल कर रही हैं Tamannaah Bhatia, सामने आईं ये तस्वीरें
Swipe Up