Raj Kapoor की 100वीं जयंती के मौके पर सुनें उनके ये 5 सदाबहार गाने...

राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर आइए जानते हैं एक्टर के वो बेहतरीन हिट गाने के बारे में जिन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है.

राज कपूर की 1951 में आई फिल्म 'आवारा' का गाना 'आवारा हूं' हिट गानों में से एक है, इस गाने को मुकेश कुमार ने गाया था.

लोग आज भी 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' गाने को पसंद करते हैं, ये गाना राज कपूर की 1959 में आई फिल्म 'अनाड़ी' का है.

1956 में रिलीज हुई फिल्म 'चोरी चोरी' का हिट गाना 'ये रात भीगी भीगी' को आज भी लोग पसंद करते हैं जिसे मन्ना डे और लता मंगेशकर ने अपनी प्यारी आवाज में गाया था.

'मेरा जूता जापानी' गाना राज कपूर की 1955 में आई फिल्म 'श्री 420' का है. इस गाने को मुकेश कुमार ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है.

राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' का एक और गाना 'मूड मूड के ना देख' सदाबहार गानों में से एक है, जिसे मन्ना डे और आशा भोसले ने गाया है.

Kareena Kapoor ने बुलगारी इवेंट में स्टाइलिश लुक से बिखेरा जलवा, सामने आईं तस्वीरें