आलीशान बंगले और महंगी कार के मालिक हैं Rajinikanth, जानें लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने वाले एक्टर की नेटवर्थ...

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के चाहने वाले और फैंस उनके कमाल के स्टाइल और टैलेंट के दीवाने हैं.

सुपरस्टार रजनीकांत अपनी लाइफ स्टाइल को बेहद आलीशान तरीके से मेंटेन करते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत के पास कुल 430 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

रजनीकांत Raghavendra Mandapam नाम से मैरिज हॉल चलाते हैं, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है.

रजनीकांत के पास Rolls-Royce Ghost, Rolls-Royce Phantom, BMW X5, Mercedes-Benz G-Class, Lamborghini Urus जैसी महंगी कारें हैं.

रजनीकांत के पास चेन्नई के पोएस गार्डन में आलीशान घर है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है.

15 साल Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग किया डेट, अब बनी उनकी दुल्हनिया!