'Pushpa 2' की Sreeleela जैसे इस वेडिंग सीजन में ट्राई ये 5 एथनिक लुक, लगेंगी कमाल...

फिल्म 'पुष्पा 2' की डांसिंग क्वीन श्रीलीला अपने सभी एथनिक लुक में लाजवाब लगती हैं.

आप भी इस वेडिंग सीजन में एक्ट्रेस के एथनिक लुक ट्राई करें और खूबसूरत दिखें.

हैवी वर्क वाली पार्टी वियर ग्रे सीक्विन साड़ी पहने श्रीलीला बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं.

मैरून और ग्रीन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ श्रीलीला ने हैवी ब्लाउज को बेहद खूबसूरती से कैरी किया है.

कांजीवरम सिल्क लहंगे को श्रीलीला ने सुंदर एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज और डायमंड एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया है.

येलो कलर के शरारा सेट के साथ श्रीलीला ने गले में खूबसूरत चोकर कैरी किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं.

नेट की पेस्टल पिंक और ब्लू कलर की सीक्विन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में श्रीलीला का लुक सबसे कमाल का है.

Pushpa 2 की रिलीज से 1 दिन पहले रश्मिका मंदाना ने अपने एथनिक लुक्स से ढाया कहर…