Sobhita Dhulipala की Pelli Kuthuru की तस्वीरें आईं सामने, इस रस्म के बारे में जानें

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला पूरे रीति-रिवाजों के साथ अपनी शादी की रस्में निभा रहे हैं.

इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शोभिता धुलिपाला की पेली कुथुरु रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं.

तेलुगु समुदाय में पेली कुथुरु रस्म शादी से जुड़ी पारंपरिक और बेहद अहम रस्मों में से एक है.

पेली कुथुरु रस्म में दुल्हन को साफ पानी से नहलाया जाता है, उसकी पूजा की जाती है और फिर आशीर्वाद दिया जाता है.

इस रस्म में दुल्हन को हल्दी और गुलाब जल का लेप लगाया जाता है, यह लेप दुल्हन को बुरी नजर से बचाता है.

पेली कुथुरु रस्म के दौरान शोभिता धुलिपाला दुल्हन की तरह लाल रंग का शादी का जोड़ा पहने बेहद खूबसूरत लग रही .हैं

इसके साथ ही शोभिता धुलिपाला ने खूबसूरत शादी के जोड़े के साथ सोने के गहने भी पहने हैं जो उन पर काफी जंच रहे हैं.

शोभिता की इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार के साथ इस रस्म में नजर आ रही हैं.

वेस्टर्न ड्रेस में कहर बरपाती हैं Bigg Boss 18 की Eisha Singh, तस्वीरें देख हो जाएंगे फैन!