Nimrit Kaur Ahluwalia से लेकर  Dheeraj Dhoopar तक, ये TV स्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड में एंट्री! 

टीवी जगत के मशहूर स्टार्स अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

टीवी शो 'कुर्बान हुआ' में नजर आईं प्रतिभा रांटा ने 'लापता लेडीज' और 'हीरामंडी' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता.

'छोटी सरदारनी' जैसे कई हिट टीवी शोज में नजर आई निमृत कौर गुरु रंधावा के साथ 'शॉकी सरदार' में नजर आएंगी.

 'कैसी ये यारियां' और 'ये है आशिकी' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके पार्थ समथान ने फिल्म 'घोड़ाचढ़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

'प्यार तूने क्या किया' और 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे शोज में नजर आ चुके लक्ष्य ने एक्शन और थ्रिलर फिल्म किल में काम किया है.

'कुंडली भाग्य', 'नागिन 5', 'शेरदिल शेरगिल' जैसे शो के लिए जाने जाने वाले धीरज धूपर जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगे.

टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने वाली अंकिता लोखंडे ने 'मणिकर्णिका' और 'बागी' जैसी फिल्मों में काम किया.

Aadar Jain की दुल्हनिया को टीका करते Ranbir Kapoor, Kareena-Karisma ने उतारी आरती!