घोड़ी चढ़ने को तैयार Chess ग्रैंडमास्टर  Vidit Gujrathi, फोटो शेयर कर दी जानकारी!

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर  विदित गुजराती ने अपनी शादी की खुशखबरी अपने चाहने के साथ साझा की है.

विदित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी शादी की खबर साझा की है.

30 वर्षीय विदित अपनी होने वाली पत्नी निधि कटारिया से शादी करने जा रहे हैं.

जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले विदित की होने वाली पत्नी निधि कटारिया पेशे से डॉक्टर हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में विदित और उनकी होने वाली पत्नी निधि कटारिया बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ओलंपियाड में दोहरे स्वर्ण पदक विजेता हैं.

जनवरी 2013 में विदित ने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया और ऐसा करने वाले वे भारत के 30वें खिलाड़ी बन गए.

Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna के रिश्ते पर लगी फाइनल मुहर, सामने आई तस्वीरें!