अगर आपको भी दूसरे के मुकाबले ज्यादा ढंड लगती है तो आपको हो सकती है इस विटामिन की कमी।

अगर आपके शरीर में विटामिन B12 की कमी है, तो आपको सर्दी-जुकाम हो सकता है।

विटामिन  B12 की कमी के कारण आपको थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है।

विटामिन B12 की कमी आपके तंत्रिका तंत्र और आपके पेट के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।

समय रहते अपनी जांच करवाना और किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेना समझदारी है। विटामिन B12की लंबे समय तक कमी आपके ओवरऑल हेल्‍थ के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

व‍िटाम‍िन बी12 कमी कैसे दूर करें ?

दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्‍ट विटामिन बी12 जैसे कई विटामिनों के स्रोत हैं। एक कप/240 मिली दूध में विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में होता है।

विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के ल‍िए आप फलों की मदद भी ले सकते हैं। केला में फाइबर और पोटैशियम के साथ ही विटामिन B12 भी भरपूर होता है। सेब में भी विटामिन B12 होता है।

संतरा में भी विटामिन B12 भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर में कुछ ही दिनों में इसकी कमी को पूरी कर देता है। 

अगर आप नॉन-वेज‍िटेर‍ियन हैं तो लाल मांस, मछली, मुर्गी, अंडे, क्लैम, ऑइस्टर, सालमन और टूना आद‍ि खा सकते हैं। ये भी व‍िटाम‍िन बी12 के अच्‍छे सोर्स हैं।

जिस तरह विटामिन बी12 की कमी से इंसान को ज्यादा ठंड लगती है, ठीक उसी तरह अगर विटामिन बी12 का सेवन सही मात्रा में किया जाए तो ये आपको गर्म रखने में मदद करता है।