Anushka Sharma जैसी चाहते हैं फिट बॉडी तो जानें एक्ट्रेस का सीक्रेट डाइट प्लान!
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद भी बिल्कुल स्लिम और फिट हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने बताया था कि, वो रेगुलर दूध नहीं पीती हैं, बल्कि घर का बना बादाम का दूध पीती हैं.
'जब तक है जान' फेम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूध से बनी चीजें और चीनी नहीं खाती हैं.
एक्ट्रेस बाजरे, ज्वार, किनुआ की रोटी खाती है और ब्रेकफास्ट में प्रोटीन रिच मील लेती हैं.
लंच में एक्ट्रेस दाल, चपाती और सब्जी खाती हैं और आलू की सब्जी खाना पसंद करती हैं.
रात के खाने की बात करें तो अनुष्का जल्दी खाना खा लेती हैं, ताकि पेट की समस्या न और वो फिट रहे.
गोल्डन-वाइट ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं Tamannaah Bhatia, देखें फोटोज…
Swipe Up