सीजन 2 में विक्रांत पूर्वा के ऑब्सेसिव पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा है ,साथ ही शिखा के साथ अपने प्यार को फिरसे जीवित करने की कोशिश कर रहा है।
नए और खतरनाक किरदार जैसे "जलन" और "गुरु' का आगमन विक्रांत के मुश्किलातों को और भी जड़ा बढ़ा देता है,जो इस ट्विस्टेड लव स्टोरी को और भी काम्प्लेक्स और खतरनाक बना देता है।