'Bigg Boss' में एंट्री करने वाली तीनों हसीनाओं की जानें नेट वर्थ, अपनी हॉटनेस से मचा रही हैं धमाल!

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में 3 खूबसूरत हसीनाओं ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है.

अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज ने बिग बॉस के घर में एंट्री की है.

तीनों हसीनाओं के आते ही शो में एंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने को मिल रहा है.

बिग बॉस शो में आने के बाद से धमाल मचा रही इन तीनों हसीनाओं की नेटवर्थ की बात करें तो...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में जन्मी अदिति मिस्त्री की नेट वर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है.

दुबई में जन्मी बोल्ड एक्ट्रेस एडिन रोज की नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये है.

अहमदाबाद में जन्मी यामिनी मल्होत्रा की नेट वर्थ 4 करोड़ रुपये है.

Bigg Boss 16: बेहद Hot है वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली Yamini Malhotra, देखें तस्वीरें