Bigg Boss 16: बेहद Hot है वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली Yamini Malhotra, देखें तस्वीरें
टीवी जगत के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में शानदार ग्लैमर
का तड़का लग चूका है.
बोल्ड और सिजलिंग एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा
की एंट्री से शो में
एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना हो गया है.
यामिनी
अपने बोल्ड अंदाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं,
अब शो में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है.
शो में वाइल्ड कार
्ड एंट्री के साथ ही एक्ट्रेस की तमाम बोल्ड तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
वायरल तस्वीरों में यामिनी अपनी ग्लैमरस और हॉट अदाएं दिखाती
नजर आ रही हैं.
खत्री पंजाबी परिव
ार में जन्मीं यामिनी मल्होत्रा न सिर्फ एक्ट्रेस हैं बल्कि डेंटिस्ट भी हैं.
यामिनी ने डेंटल सर्जरी में BDS की डिग्री ली और फिर
एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया.
Aaradhya bachchan मां संग बेहतरीन बांड करती हैं शेयर, देखें तस्वीरें
Swipe Up