संगीत की दुनिया के सबसे बड़े संगीतकार और उनकी पत्नी सायरा बानो के बीच शादी के 29 साल बाद तलाक हो रहा है।
माँ की पसंद की हुई लड़की से 12 मार्च 1995 में की थी शादी।
इनका जन्म तमिल नाडु के चेन्नई में एक हिन्दू परिवार में हुआ था ,ए. आर रेहमान का पिछला नाम दिलीप कुमार था।
पिता के निधन के बाद रेहमान ने अपना धर्म बदल लिया ,रेहमान की माँ एक सूफी संत पैर करीमुल्ला शाह कादरी को बहुत मानती थी। हलाकि की वो हिन्दू धर्म को मानती थी।
जब 23 साल की उम्र में उनकी बहन की तबियत बेहद खराब हुई तो वो पूरे परिवार के साथ इस्लामिक धार्मिक स्थल गए वहा जाने के बाद उनकी बहन स्वस्थ हो गई। जिसके बाद से उन्होंने इस्लाम को कुबूल कर लिया।
इस्लाम को स्वीकारने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार बदल कर अल्लाह रखा रेहमान रख लिया और तबसे उन्हें ए.आर रेहमान के नाम से जाना जाने लगा।
इस्लाम को स्वीकारने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार बदल कर अल्लाह रखा रेहमान रख लिया और तबसे उन्हें ए. आर रेहमान के नाम से जाना जाने लगा।
ए. आर रेहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपना पिछला नाम पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने अपना नाम बदल कर ए. आर रेहमान रख लिया।