एक हिट फिल्म और उसके बाद गुमनामी का अँधेरा
बॉलीवुड की ये हीरोइनें वन फिल्म वंडर कहलाईं। और उसके बाद गुमनामी का रास्ता चुना
राम तेरी गंगा मैली से मन्दाकिनी ने जीता दिल , लेकिन फिर नहीं कर सकी कोई करिश्मा
रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार में डेब्यू कर नरगिस फाखरी ने खूब सुर्खियां बटोरी , फिर अब सन्नाटा
अनु अग्रवाल की आशिकी ने देश को दीवाना बना दिया लेकिन फिर असफलता ने पीछा नहीं छोड़ा
भाग्यश्री की मैंने प्यार किया अभी तक लोगों के दिल में है लेकिन उसके बाद उनका जादू नहीं चल सका
तेरे नाम में भूमिका चावला ने धमाल मचाकर रख दिया , फिर बॉलीवुड में कोई हिट नहीं दे सकीं
स्नेहा उल्लाल ने लकी मूवी में सलमान खान के साथ काम किया लेकिन फिर गुमनामी के अँधेरे में खो गयी
शाहरुख़ खान के साथ स्वदेस मूवी में आयी गायत्री जोशी की सादगी के लोग दीवाने हो गए लेकिन उसके बाद कोई फिल्म नहीं चल पायी
ग्रेसी सिंह ने लगान में धूम मचा दी, मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी नज़र आयी, लेकिन उसके बाद गायब होगयी