Super Foods That Prevent Heart Blockage: ह्रदय में रक्त प्रवाह का न आना जानलेवा हो सकता है
पहले ये बीमारी बढ़ती उम्र के साथ होती थी
लेकिन अब यह किसी भी उम्र में हो सकती है
आज हम आपको दिल की नसों में खून की ब्लॉकेज से बचाने वाले सुपर फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं
हेल्दी खाने और तम्बाखू ऐलकोहॉल का सेवन न करने से आप इस परेशानी से बच सकते हैं
न्यूट्रिएंट से भरपूर डाइट लें और रात को हल्का भोजन करें
बादाम अखरोट और पिस्ता के सेवन से हार्ट ब्लॉकेज को कम करने में मदद मिलती है
ब्लूबेरी स्ट्रॉबेरी और जामुन खाने से भी ब्लॉकेज की समस्या से बचा जा सकता है
हरी सब्ज़ियां हाई ब्लड प्रेशर को मेन्टेन रखती हैं
ओट्स और ब्राउन राइस के अलावा भी अंकुरित अनाज से भी इस समस्या से बचाव होता है