Ayodhya Masjid Facts:अयोध्या में बन रही
मस्जिद
अयोध्या में बन रही मस्जिद की नींव कौन रखेगा, क्या है मक्का से कनेक्शन
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, तो वहीँ दूसरी तरफ मई के महीने से मस्जिद का निर्माण शुरू होगा
ये भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होने वाली है, जो अयोध्या से 25 किमी दूर मुसलमानों को दी गयी ज़मीन पे बनेगी
मस्जिद की नींव मक्का के इमाम रखेंगे और पहली ईंट काबा में नमाज़ पढ़ाने वाले इमाम रखेंगे
मस्जिद में पांच मीनारें होंगी जो इस्लाम के पांच स्तम्भों कालिमा, नमाज़, रोजा, हज और जकात को दर्शाएंगी
दुनिया कि सबसे बड़ी क़ुरान इस मस्जिद में होगी जो की 21 फ़ीट लम्बी और 36 फ़ीट चौड़ी होगी
मस्जिद में 5000 पुरुष और 4000 महिलओं समेत कई श्रद्धालु एक साथ नमाज़ अदा कर सकेंगे
मस्जिद में कैंसर अस्पताल, स्कूल और लाइब्रेरी समेत एक शाकाहारी रसोईघर भी होगा
बीजेपी नेता शेख ने दावा किया की यह मस्जिद ताज महल से भी ज़्यादा सुन्दर होगा