एमपी कृषि उपज का अवैध परिवहन करने पर 9 प्रकरण दर्ज, ₹216000 से अधिक की वसूली

9 cases registered for illegal transportation of MP agricultural produce

एमपी के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कृषि उपज मण्डी समिति इंदौर के क्षेत्रीय उड़नदस्ता दल द्वारा मण्डी इंदौर के क्षेत्रान्तर्गत अवैध परिवहन हो रही कृषि उपज के 9 प्रकरण दर्ज करते हुए 2 लाख 16 हजार 802 रूपये की वसूली की है।

सहायक संचालक व सचिव मण्डी इंदौर नरेश कुमार परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्म दीपक सेमरी से 32 क्विंटल महुआ अवैध परिवहन करते हुए पाया गया, जिनसे 6 हजार 800 रूपये की वसूली की गई।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रवि जायसवाल द्वारा 16 क्विंटल चना डालर अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिनसे 17 हजार 28 रूपये की वसूली गई। सोमनाथ ट्रेडर्स को 120 क्विंटल लहसुन का अवैध परिवहन करने पर 98 हजार की वसूली गई।

चन्द्र ट्रेडिंग कंपनी से 17.6 क्विंटल चना का अवैध परिवहन करने पर 7 हजार 710 रूपये, सागर इंटरप्राइजेस द्वारा 249.50 क्विंटल  गेंहू का अवैध परिवहन करने पर 42 हजार 426 रूपये, लक्ष्मीराम जावरा द्वारा 10.50 क्विंटल मैथी का अवैध परिवहन करने पर 6 हजार 838 रूपये,

 आयुष कुमार राजेन्द्र कुमार द्वारा 60 क्विंटल इमली का अवैध परिवहन करने पर 11 हजार रूपये, नवकार ट्रेडर्स द्वारा 66 क्विंटल गेहूं का अवैध परिवहन करने 12 हजार रूपये तथा बंसल फूड्स द्वारा 66 क्विंटल मक्का का अवैध परिवहन करने पर 15 हजार रूपये की दाण्डिक वसूली की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *