8th Pay Commission TOR Approved: जानिए कब बढ़ेगा वेतन और कितनी होगी Salary Hike!

भारत सरकार ने आखिरकार 8th Pay Commission के terms of reference को मंजूरी दे दी है अब केंद्र सरकार के करीब 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 69 लाख से अधिक पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी का रास्ता साफ दिख रहा है। लिए हम जानते हैं इस आयोग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बड़ी बातों को और इससे आपका वेतन पर क्या असर पड़ेगा इस अच्छी तरह बताते हैं।

क्या है 8th Pay Commission और इसका मतलब?

हर साल कुछ सालों में सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन और भक्तों की समीक्षाएं करती है इसी प्रक्रिया के अनुसार आठवां वेतन आयोग गठित किया गया है। इस आयोग का काम कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के साथ-साथ अलग से मिलने वाले सैलरी और पेंशनधारियों के पेंशन में सुधार के सुझाव देना होता है ताकि कर्मचारियों की इनकम महंगाई के अनुरूप बढ़ती रहे।

8th Pay Commission TOR Approved, अब आगे क्या?

सरकार ने आयोग के टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस को हरी झंडी दे दी है यानी अब आयोग औपचारिक तरीके से अपना काम शुरू कर सकेगा रिपोर्ट तैयार करने के लिए इसे 18 महीने का समय दे दिया गया है। ऐसी संभावना है कि इसके सिफारिश 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकती है।

आयोग के अध्यक्ष के रूप में पूर्व जज रंजन प्रकाश देसाई का नाम सामने आया है उनके साथ एक पूर्णकालिक सदस्य और एक सचिव सदस्य भी मौजूद होंगे।

8th Pay Commission TOR Approved: जानिए कब बढ़ेगा वेतन और कितनी होगी Salary Hike!

कितनी बढ़ेगी Salary? जानिए Fitment Factor का खेल

7th Pay Commission में fitment factor 2.57 का तय किया गया है अगर 8th Pay Commission मैं इसको बड़ा कर 3.00 किया जाता है तो इसका न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 46260 हर महीने हो सकता है। हालांकि कुछ जानकारी के अनुसार या फैक्टर 1.92 से 2.5 के बीच में भी हो सकता है जिससे न्यूनतम वेतन 34000 से 40000 हो सकता है।

हमारे कहने का मतलब है कि मध्यम स्तर के सभी कर्मचारियों की सैलरी में 14% से लेकर 18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

कर्मचारियों और पेंशनधारियों पर असर

इस आयोग से न केवल वर्तमान कर्मचारी बल्कि रिटायर्ड पेंशन धारी को भी फायदा मिलने वाला है। नई सिफारिश के लागू होने पर पेंशन में समान अनुपात में बढ़ोतरी होगी सरकार पर भी फाइनेंशियल बोझ बढ़ेगा लेकिन इससे कर्मचारियों की सैलरी मजबूत होगी जिससे अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ सकती है।

कब आएगा बड़ा अपडेट?

फाइलेरिया आयोग की रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया चालू है अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही यहां तय हो पाएगा कि कितना वेतन बढ़ेगा और कब से लागू होगा। लेकिन एक बात तो कहना तय है 8th Pay Commission TOR Approved होने से कर्मचारियों के चेहरे पर एक उम्मीद की चमक आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *