8th Pay Commission latest updates: आठवें वेतन आयोग पर ताजा अपडेट आया है. दरअसल सरकार ने जनवरी में कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन को बदलने के लिए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी थी. और यह भी बता दें कि, वेतन 1 जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इसकी शर्तों या आयोग के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. यही वजह है की कर्मचारियों और अधिकारियों में शक शंका हो रही है और नाराजगी भी है.
आखिर क्यों हो रही देरी
गौरतलब है की सरकार की ओर से अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया ना ही अब तक आयोग के सदस्यों के नाम भी नहीं निर्धारित हुए हैं. इसी वजह से कर्मचारी और पेंशनर नाराज हैं. हालांकि अभी यह खबर आ रही है, की जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.
Positive News भी है
8वें वेतन आयोग के पहले बड़ी खबर आ गई है. जी हाँ केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार साल में दो बार रिव्यू करती है. जनवरी से जून का डीए का मिल चुका है और जुलाई से दिसंबर की बारी आई है. ऐसे में इस समय काल के लिए मिलने वाला DA अहम हो गया है. चलिए जानते हैं क्यों ऐसा कहा जा रहा है.
आखिरी है यह DA
सातवें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी बढ़ने का बस ये आखिरी मौका है. जनवरी 2026 से जो भी सैलरी में इंक्रीमेंट लगेगा वो आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से होगा. हालांकि उसमें अभी देरी होते नजर आ रही है. अभी तक पता नहीं कि कब वेतन आयोग बनेगा, कब सिफारिशें लागू होंगी, कब सैलरी में इंक्रीमेंट होगा. ये तय है कि एक जनवरी 2026 से सिफारिशें लागू होंगी और एरियर मिलेगा. किसी को एक पैसे का नुकसान नहीं होगा.
कितने प्रतिशत लगेगा DA
आपको बता दें सूत्रों द्वारा खबर मिल रही है कि, वर्तमान में DA 55℅ है और आशा है की 4 फीसदी DA में बढ़ोतरी होने वाली है. जी हाँ इसके बाद DA 59℅ हो जाएगा.
कब लगेगा यह DA
आपको बताएं की यह DA की घोषणा त्योहारी सीजन यानी रक्षाबंधन कजलियाँ के टाइम इसकी घोषणा होगी. लेकिन यह DA कर्मचारियों को नियमानुसार ही मिलेगा मतलब जुलाई से ही बढ़ा हुआ DA एरियर के रूप में मिल जाएगा.
Fitment Factor Update
गौरतलब है कि, नई वेतन संरचना (New Salary Structure) काफी हद तक फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर करेगी. 7वें वेतन आयोग में फैक्टर 2.57 पर तय किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 8वें आयोग के लिए शुरुआती अनुमान बताते हैं कि यह 2.5 और 2.86 के बीच हो सकता है. कर्मचारी संगठनों ने 3.68 के उच्च मल्टिप्लायर के लिए दबाव डाला है.