8th Pay commission latest news: आपने अब तक न जाने कितनी ही खबरें पढ़ सुन और देख ली होंगी जो आठवें वेतन आयोग से जुड़ी रही होंगी. इसलिए आज खुलकर आपको बता दें की कब क्या होने वाला है एकदम सटीक जानकारी जी हाँ यह एकदम कन्फर्म है कि आठवां वेतन आयोग बनेगा और 1 जनवरी 2026 से नया सैलरी स्ट्रक्चर भी लागू होगा. हाँ ये अलग बात है की अभी तक इस पर कुछ भी औपचारिक रूप से ढांचा तैयार नहीं हुआ है. और ना ही इस पर अपडेट है.
लेकिन हम आपको बता दें इस पर जल्द कोई ना कोई अपडेट आपको देखने को जरूर मिलेगा. अक्सर आपने देखा होगा कि ब्रोकरेज हाउस किसी कंपनी की परफॉर्मेंस और उसकी अर्निंग साथ ही मार्केट और इकोनॉमी के बारे में रिसर्च रिपोर्ट निकालती हैं. लेकिन अब आठवें वेतन आयोग को लेकर भी ब्रोकरेज हाउस ये बता रहे हैं कि कितना इंक्रीमेंट होगा, इंक्रीमेंट से देश के मार्केट पर क्या असर पड़ेगा.
Ambit Brokerage का अनुमान
एम्बिट ब्रोकरेज रिसर्च ने ये अनुमान लगाया है कि कितना सैलरी में इंक्रीमेंट होगा, और कब से यह लागू होगा. एम्बिट ब्रोकरेज ने वेतन आयोग को लेकर रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है कि जब एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी बढ़ जाएगी तो किन सेक्टर्स को फायदा होगा. और मार्केट, इकोनॉमी पर क्या असर पड़ेगा.
Ambit Report
एम्बिट रिपोर्ट के अनुसार 14℅ से 54℅ सैलरी बढ़ सकती है. एवरेज सैलरी इंक्रीमेंट की बात करें तो यह अनुमान 34℅ हो सकता है. हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि सैलरी बढ़ाने के लिए सरकार कितना फिटमेंट फैक्टर लागू करती है.
कब से शिफारिशें होंगी लागू
Ambit के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2027 से वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती हैं. आठवें वेतन आयोग से सरकार पर एक करोड़ 30 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ज्यादा पैसा आयेगा तो लोग खरीदेंगे घर और गाड़ी
वेतन आयोग आने के बाद पैसेंजर ट्रांसपोर्ट, FMCG, Banking, Finance, QSR यानी फास्ट फूड चेन जैसे सेक्टर्स में ग्रोथ दिख सकती है. आय बढ़ेगी तो लोग घर और गाड़ी खरीदेंगे, खाने-पीने पर ज्यादा खर्च करेंगे ट्रैवल एंड टूरिज्म बढ़ेगा क्योंकि लोग घूमने फिरने भी जायेंगे.
देरी का और फायदा होगा मार्केट को
गौरतलब है कि, वेतन आयोग लागू करने में देरी होने से एरियर मिलेगा तो लोग एक बार में ज्यादा खर्च करने की स्थिति में होंगे. इसका फायदा बाजार को मिलेगा.
15 से 20 प्रतिशत बढ़ेगा; UBS का अनुमान
गौरतलब है कि, एक और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जो Ambit से भी पहले अपना अनुमान बता चुकी है की वेतन आयोग से 15-20℅ ही सैलरी में इजाफा होगा. यह अनुमान UBS ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट दिया था. सैलरी में बढ़ोतरी होने से लोगों की बचत बढ़ेगी और इसका असर मार्केट में देखने को जरूर मिलेगा.
पे कमीशन लागू होने से बाजार में आयेगा बूम
UBS रिपोर्ट का इशारा इस ओर है कि ज्यादा पैसे आने से 3 करोड़ से ज्यादा परिवार के लोग अधिक खरीदारी करेंगे जिससे बाजार में डिमांड बढ़ेगी. डिमांड से सप्लाई बढ़ेगी. ये स्थितियां बाजार में पॉजिटिव और ग्रोथ सेंटीमेंट लाएंगी.