8th Pay Commission: कर्मचारियों को जानना क्यों है अहम! सरकार ने संसद को दी ये जानकारी

8th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार जनवरी में जब इसकी खबर कर्मचारियों को लगी थी तभी से इंतजार कर रहे हैं. सरकार की ओर से सदन को एक बेहद ही जरूरी और खास जानकारी दी गई है. दरअसल, संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में सांसद सागरिका घोष की ओर से 8th पे कमीशन पर आयोग के गठन से जुड़े 3 सवाल किए गए थे. इन सवालों का वित्त राज्य मंत्री ने लिखित में जवाब दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने क्लीयर किया

गौरतलब है कि गठन मंजूरी वाली आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तिथि के बारे में पूछे गए प्रश्न पर मंत्री पंकज चौधरी ने कहा-सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है. प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं. इसकी आधिकारिक अधिसूचना समय के साथ जारी की जाएगी. अब तक की प्रगति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि आयोग संदर्भ शर्तों (टीओआर) में निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपनी सिफारिशें देगा.

प्रति 10 वर्ष पर गठन

आपको बताएं कि देश के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं. वर्तमान में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हैं, जिसकी अवधि दिसंबर 2025 तक की है. हर 10 वर्षों में एक नया वेतन आयोग गठित होता है ताकि समय की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में संशोधन के सुझाव दिए जा सकें. इसी क्रम को जारी रखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की.

कब होगा लागू

8th पे कमीशन की सिफारिशें साल 2026 के मध्य तक लागू हो सकती हैं. यह आयोग फिटमैंट फैक्टर के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा होता है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा.

क्या रहेगा फिटमेंट फैक्टर

अब तक बहुत सारी रिपोर्ट बहुत से अनुमान फिटमेंट फैक्टर को लेकर आ चुके हैं. लेकिन आपको ताजा कुछ रिपोर्ट के हिसाब से बताएं तो फिटमेंट फैक्टर 1.86 से 2.32 के बीच में रहने का अनुमान है.

कर्मचारियों में अब छा रही निराशा

आठवें वेतन आयोग को लेकर अब कर्मचारियों और पेंशनरों में निराशा नजर आने लगी है जी हां क्योंकि 7वें वेतन आयोग की सीमा इस साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रही है. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनधारकों को यह चिंता सताने लगी है कि, आखिर आठवें वेतन आयोग का क्या होगा. और साथ ही कब होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *