Site icon SHABD SANCHI

8th Pay Commission: 2028 में बढ़ेगी सैलरी? अध्यक्ष सदस्य घोषणा में देरी से टेंशन में कर्मचारी

8th Pay Commission Latest Update: आठवें वेतन आयोग को लेकर ना तो सरकार के तरफ से कोई अपडेट आ रहा है ना ही एक्सपर्ट इस पर कुछ कहना चाह रहे. अगर आपको लग रहा है की बस कुछ महीने और फिर सैलरी बढ़ने वाली है तो भूल जाइए क्योंकि आपने ये जो सपना संजोया है वो सपना शायद टूट सकता है.

गौरतलब है कि 8वां वेतन आयोग के लागू होने की खुशखबरी का इंतजार कर रहे करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है. जी हां सरकार ने भले ही जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी हो, लेकिन अब तक न कोई अध्यक्ष बना है, न कोई सदस्य चुना गया है, और न ही नियम तय हुए हैं. ऐसे में जनवरी 2026 तक 8वां वेतन आयोग लागू होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

पिछला अनुभव देख लीजिए

अब इसको हम पुराने अनुभव से समझने की कोशिश करें तो हम पिछले 7वें वेतन आयोग की प्रक्रिया को देखकर समझते हैं की, उसमें घोषणा से लेकर रिपोर्ट लागू होने तक लगभग कितना समय लगा तो आपको बताएं उसमें तीन साल लगे थे. ऐसे में अगर 8वां आयोग भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ा, तो सैलरी और पेंशन में बदलाव 2028 तक ही लागू हो पाएंगे, हालांकि ये बदलाव 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माने जाएंगे, यानी बाद में भी लागू हुए तो पिछली तारीख से गिनती होगी.

कर्मचारियों की बढ़ी चिंता

इस देरी के कारण देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चिंता में डाल दिया है. कर्मचारी संगठनों ने सरकार को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि वह राज्यों, मंत्रालयों और कर्मचारी संगठनों से सुझाव ले रहा है और जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

इस बीच, कर्मचारियों के बीच उम्मीदें और सवाल दोनों बढ़ रहे हैं, क्या सैलरी वाकई दोगुनी होगी? विशेषज्ञों का कहना है कि फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी तो होगी, लेकिन उतनी नहीं जितनी लोग सोच रहे हैं. अनुमान है कि ये फैक्टर 1.83 से 2.86 के बीच हो सकता है, जिससे सैलरी में लगभग 13% से 34% तक की बढ़ोतरी संभव है.

क्या तय हो सकता है फिटमेंट फैक्टर

देखिए फिटमेंट फैक्टर बताने वाली सभी एजेंसियों से समझने की कोशिश करें तो सबने फिटमेंट फैक्टर को लेकर कई बातें की हैं ऐसे में यह कह पाना या बता पाना थोड़ा मुश्किल है की आखिर फिटमेंट फैक्टर क्या रहेगा. लेकिन अगर सभी के अनुमान से हम अनुमान बनाएं तो फिटमेंट फैक्टर 1.6-1.9 के बीच रह सकता है.

Exit mobile version