रीवा। रीवा में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के ज्ञानोदय छात्रावास में 8वी के छात्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। ज्ञानोदय छात्रावास के छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुचे और छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे कमरें के अंदर बंद करके डंडा से मारपीट किया गया है। छात्र ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी है। छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किए है तो वही छात्र के साथ मारपीट मामले में प्रशासन जांच करवा रहा है। जांच रिर्पोट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि छात्रावासों में छात्रों के साथ इस तरह की यह कोई पहली घटना नही है। इसके पूर्व भी छात्रों के साथ दुर्व्यहार किए जाने के मामले सामने आ चुके है। तो वही एक बार फिर 8वीं कक्षा के छात्र के द्वारा छात्रावास में बंद कमरे के अंदर डंडा से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। छात्रों ने कलेक्टर को अपना शिकायती पत्र दिए है। अब देखना है कि इस मारपीट मामले में जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है।