MP News in hindi: डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में साढ़े 8 हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नई भर्तियां जल्द ही निकाली जाएंगी। सीएम ने कहा कि हम सभी विभागों में भी भर्तियां लगातार निकाल रहे हैं।
MP News: शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में टीआई और एसआई स्तर के अधिकारियों ने फिल्मी गानों और भजनों पर डांस किया। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में साढ़े 8 हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नई भर्तियां जल्द ही निकाली जाएंगी। सीएम ने कहा कि हम सभी विभागों में भी भर्तियां लगातार निकाल रहे हैं। सरकार ने इससे पहले 6600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती निकाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पदों का सृजन भी किया है। पुलिस बैंड पुलिस का गर्व और गौरव है।
आवास निर्माण प्रक्रिया सरल करेंगे
भोपाल रवाना होने से पहले सीएम यादव ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पुष्प वर्षा की और सभी पुलिसकर्मियों को होली की बधाई भी दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस के जवानों के लिए आवास निर्माण की प्रक्रिया सरल की जाएगी, ताकि वे उनके घर का सपना पूरा हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छोटे कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी योजनाएं तैयार की जाएं।
नक्सली इलाकों में बुनियादी सुविधाओं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलाइट एरिया में सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। पुलिस बल को वाहन स्वीकृति किए जाएंगे और नए थानों की मंजूरी भी मिल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज विरोधी ताकतों से निपटने के लिए पुलिस को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
भर्ती और प्रमोशन पर बड़ी घोषणा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि होली के दूसरे दिन पुलिस और प्रशासन के साथ यह आयोजन सुखद अनुभव रहा। उन्होंने पुलिस में नई भर्ती की घोषणा के साथ ही अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़े लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने की बात भी कही।