Site icon SHABD SANCHI

top 5 upcoming television serials

top 5 upcoming television serials

सोशल मीडिया (Social Media), ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) और मूवीज देखने के अलावा भी बहुत से लोग टेलीविजन के डेली सोप सीरियल्स के फैंस होते हैं, जहां वो घर के सारे काम निपटा कर शो के टाइम पर टेलीविजन के सामने बैठ जाती हैं और धारावाहिक का आनंद लेते हैं। धारावाहिक के दर्शकों के लिए हम कुछ नए धारावाहिक की लिस्ट लेकर आए हैं। तो चलिए देखते है कौन सा धारावाहिक कब आपके बोरिंग जिंदगी में मसाला और ड्रामा लाता है।

“मन पसंद की शादी”(Man Pasand Ki Bahu)

कलर्स टीवी (colors Tv) पर एक बड़ा ही इंटरेस्टिंग सीरियल आने वाला है, जिसमें लव मैरिज और अरेंज मैरिज के बीच की पसंद मन पसंद की शादी की स्टोरी है। इसमें फुल ऑफ ड्रामा एंड फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होगा।

“क्योंकि सास भी कभी बहु थी”(Kyunki Saas bhi kabhi bahu thi : season 2 )

29 जुलाई को एक ऐसा शो रिलीज होने वाला है, जिसका हर किसी को इंतजार था, क्या औरत क्या आदमी यहां तक कि बच्चों को भी ये सीरियल के अगले सीजन का इंतजार था हम बात कर रहे हैं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के शो क्योंकि सास भी कभी बहु “(Kyunki Saas bhi kabhi bahu thi) थी के दूसरे सीजन की जो स्टार प्लस (Star Plus) में ऑन एयर होगा।

“कौन बनेगा करोड़पति”सीजन 17 (Koun Banega Karodpati : season 17)

सोनी टीवी (Sony Tv) का पसंदीदा और मच अवेटेड क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 (Koun Banega Karodpati : season 2) . 11 अगस्त को अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिर से शुरू होने वाला है। इस शो की टैगलाइन फैंस को काफी पसंद आ रही हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘अकड़ के साथ अकड़’ है, कहते हुए नजर आए।
यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी (Sony Tv) पर आएगा।

“छोरियां चली गांव” (Chhoriyan Chali Ganv)

ये (Chhoriyan Chali Ganv) एक रियलिटी शो है, जिसमें फेमस अभिनेत्रियां शो में पार्टिसिपेट करेंगी और गांव के रहन सहन और परेशानियों से सामना करेंगी। शो (Chhoriyan Chali Ganv) में खतरों के खिलाड़ी जैसा ही कुछ कांसेप्ट है। इस शो (Chhoriyan Chali Ganv) के कंटेस्टेंट लिस्ट में कुछ दिग्गज अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं, जिसमें अनीता हसनंदानी (Anita Hasnandani), ऐश्वर्या खरे Aishvarya Khare), पूजा गौर (Pooja Gaur), तेजस्वी प्रकाश ( Tejasvi Prakash), डॉली जावेद (Dolly Javesd) के नाम सामने आए हैं, इस शो (Chhoriyan Chali Ganv) को रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) जज करेंगे।

“गंगा माई की बेटियां” (Ganga Mai Ki Betiyan)

जी टीवी (Zee Tv) पर जल्द ही ऑन एयर होने वाले इस शो (Ganga Mai Ki Betiyan) को टेलीविज़न के बेहतरीन और प्यारे कपल रवि दुबे (Ravi Dubey) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस शो (Ganga Mai Ki Betiyan) में एक मां बेटी के बीच का बॉन्ड दिखाया जाएगा।

Exit mobile version