MP: आकाशीय बिजली से 80 मवेशियों की मौत

dindori

80 Cattle Died due to Lightning: जानकारी के अनुसार विष्णु अहीर और मैकू दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे हैं. दोनों मवेशियों को जंगल चराने के लिए ले गए थे. जंगल में दोपहर अचानक बारिश होने लगी तो मवेशी और बकरे-बकरियां पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. लगभग 1 बजे अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर आकर गिर गई.

80 Cattle Died due to Lightning: डिंडोरी के धीरवान कला गांव में बुधवार, 21 अगस्त को आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह 80 मवेशियों की मौत हो गई है. जिसमें 47 बकरियां भी शामिल हैं. गांव में घटना के बाद से मवेशी मालिक सदमें में हैं. सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और प्रकरण तैयार कर आरबीसी के तहत मुआवजा दिलाने की बात कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णु अहीर और मैकू दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे हैं.

दोनों मवेशियों को जंगल चराने के लिए ले गए थे. जंगल में दोपहर अचानक बारिश होने लगी तो मवेशी और बकरे-बकरियां पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. लगभग 1 बजे अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर आकर गिर गई. दोनों चरवाहे दूर थे. आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों और बकरे-बकरियों की मौत हो गई. जिसकी जानकारी मवेशी मालिकों को दी गई.

घटनास्थल पर पहुंचा राजस्व अमला

घटना की खबर जैसे ही राजस्व विभाग को मिली तो तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी साथ गांव पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल पर जाकर पंचनामा तैयार करवाया। तहसीलदार ने बताया कि लगभग 25 मवेशी मालिकों के मवेशी और बकरे बकरियां हैं. आरबीसी के तहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है। जल्दी ही मवेशी मालिकों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *