Site icon SHABD SANCHI

MP: दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत, 4 घायल

sagar

sagar

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस, नगर परिषद कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। हादसे में दिव्यांश साहू, नीतेश लोधी, वंश लोधी, पर्व विश्वकर्मा, ध्रुव यादव, दिव्यराज साहू, ख़ुशी पटवा और सुमित प्रजापति की मौत हो गई है.

सागर के रहली में में दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 4 बच्चे घायल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर 10 से 14 साल के हैं. हादसा रविवार 4 अगस्त सुबह लगभग 10 बजे हुआ है. सभी शवों और घायलों को जेसीबी से मलवा हटाकर बाहर निकाला गया है. जानकारी के मुताबिक शाहपुर के हरदौल मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यहां सुबह से ही लोग जुटने लगते हैं. रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. बताया गया है कि मंदिर के जिस तरफ बच्चे बैठे थे, उससे लगे मकान की दीवार अचानक गिर गई. यह मकान लगभग 50 साल पुराना है. जो बारिश की वजह से अब कमजोर हो रहा था.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस, नगर परिषद कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। हादसे में दिव्यांश साहू, नीतेश लोधी, वंश लोधी, पर्व विश्वकर्मा, ध्रुव यादव, दिव्यराज साहू, ख़ुशी पटवा और सुमित प्रजापति की मौत हो गई है.

सीएम ने 4-4 रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया

जिस मकान की दीवार ढही है, वह मुलू कुशवाहा का है. मकान लगभग 50 साल पुराना है. सागर में लगातार हो रही बारिश के कारण मंदिर से लगी जमीन की मिट्टी भी धंस गई थी, जिससे ये हादसा हो गया. घटना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख जताते हुआ कहा जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. जो बच्चे घायल हुए हैं उनके उचित ढंग से इलाज के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version