8th CPC: 8वें पे कमीशन पर क्या है अपडेट! न्यू ईयर से मिलने लगेगा बढ़ा पैसा?

8th Pay Commission

8th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए पे कमीशन हमेशा चर्चा का विषय रहा है. गौरतलब है कि, 7वें वेतन आयोग की 10 साल की अवधि 31 दिसंबर 2025 को पूरी हो रही है, और ऐसे में सभी की नजरें 8वें वेतन आयोग पर हैं. सवाल यह है कि क्या 1 जनवरी 2026 से नया वेतन आयोग लागू होगा. हालांकि एक अहम बात आपको बता दें कि वित्त राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया है, कि इस संबंध में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

2016 में क्या हुआ था बदलाव

गौरतलब है कि बीते 10 साल पहले 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू हुई थीं. इसने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए. मिनिमम वेतन 18,000 रुपये और मैक्सिमम वेतन 2,25,000 रुपये तय किया गया, जबकि कैबिनेट सचिव के लिए यह 2,50,000 रुपये था. आपको बताएं सबसे बड़ा बदलाव पे मैट्रिक्स सिस्टम था, जिसने पुराने ग्रेड पे सिस्टम को बदलकर कर्मचारियों के पद के अनुसार लेवल आधारित वेतन तय किया. साथ ही सभी कर्मचारियों पर 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ, जिससे सैलरी कैलकुलेशन सरल और पारदर्शी हुआ.

HRA और एडवांस में सुधार

भत्तों की संख्या कम कर दी गई है. जी हां अब 52 भत्तों को समाप्त कर 36 भत्तों को नए ढांचे में शामिल किया गया. जोखिम और कठिनाई भत्तों को नौ-लेवल मैट्रिक्स में बांधा गया. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) शहरों के वर्ग के आधार पर 24%, 16% और 8% तय किया गया, और महंगाई भत्ते के आधार पर इसमें बदलाव की संभावना रखी गई. साथ ही बता दें एडवांस की सुविधाओं में कटौती हुई, केवल पर्सनल कंप्यूटर एडवांस और हाउस बिल्डिंग एडवांस ही जारी रहे. HBA की सीमा 25 लाख रुपये कर दी गई.

ग्रेच्युटी और मेडिकल

आपको एक और बात बताएं कि, रिटायर कर्मचारियों के लिए पेंशन कैलकुलेशन का नया तरीका अपनाया गया. ग्रेच्युटी की सीमा ₹20 लाख रुपये कर दी गई, और महंगाई भत्ते के बढ़ने पर यह सीमा 25% तक बढ़ सकती है. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ और हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत के साथ CGHS कवरेज को पेंशनर्स तक बढ़ाया गया.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि 8वें वेतन आयोग के 1 जनवरी 2026 से लागू होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. आमतौर पर आयोग की रिपोर्ट आने में करीब 18 महीने लगते हैं. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को रिपोर्ट आने तक इंतजार करना होगा.

Fitment Factor

सबसे खास बात बताएं इस बार की संभावना फिटमेंट फैक्टर को लेकर 1.93 to 2.92 तक की है हालांकि इस पर कोई सटीक आंकडा नहीं है लेकिन संभावनाओं का बाजार गर्म है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *