Site icon SHABD SANCHI

Pakistan news : इमरान खान की पार्टी के 75 नेताओं को हुई जेल

Pakistan news : पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक मुश्किलों ने इमरान खान की पार्टी को कमज़ोर कर दिया है। सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बड़ा झटका लगा है। यहाँ की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने सोमवार को इमरान खान की पार्टी के 75 नेताओं और कार्यकर्ताओं को 9 मई, 2023 को हुए दंगों के दौरान सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता के घर पर हमला करने का दोषी ठहराते हुए 3 से 10 साल की कैद की सज़ा सुनाई।

पाकिस्तानी अदालत के अधिकारी ने क्या कहा?

अदालत के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “फैसलाबाद की आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) पंजाब के अध्यक्ष राणा सनाउल्लाह के घर पर हमले के मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 59 नेताओं और कार्यकर्ताओं को 10-10 साल और 16 अन्य को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। वहीं, 34 लोगों को बरी कर दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुल 109 आरोपी थे, जिनमें से अदालत ने 75 लोगों को सजा सुनाई है।

अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए प्रमुख लोग। Pakistan news

दोषी ठहराए गए प्रमुख लोगों में नेशनल असेंबली के पूर्व नेता प्रतिपक्ष उमर अयूब, सीनेट के पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिबली फ़राज़, पूर्व संसद सदस्य ज़रताज गुल अहमद चट्ठा, अशरफ़ ख़ान सोहना और शेख राशिद शफ़ीक़ (पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद के भतीजे) और कंवल शौजब शामिल हैं। इससे पहले, फ़ैसलाबाद में आईएसआई भवन पर हमले के लिए भी इन नेताओं को 10-10 साल की सजा सुनाई गई थी। दोनों मामलों में उनकी सज़ाएँ एक साथ चलेंगी।

पीटीआई ने अदालत के फैसले की कड़ी निंदा की। Pakistan news

अधिकारी ने बताया कि पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बेटे ज़ैन कुरैशी को इस मामले में बरी कर दिया गया। इमरान खान के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ 9 मई, 2023 को हिंसक विरोध प्रदर्शन किया और कई सैन्य और सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ की। हिंसा की ज़्यादातर घटनाएँ पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हुईं। पीटीआई ने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह फैसला फर्जी मामलों और फर्जी गवाहों पर आधारित है।

Read Also : Bihar Politics : राजद विधायक से जनता त्रस्त, कार्यकर्ताओं ने दिया नारा ‘सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ

Exit mobile version