सैनिक स्कूल रीवा से सस्पेंड किये गए 72 छात्र पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की शिकायत, नजिये पूरा मामला

Sainik School Rewa

72 students suspended from Sainik School Rewa: मध्य प्रदेश के एकलौते सैनिक स्कूल रीवा में अनुशासन हीनता को लेकर बड़ी कारवाई की गई है। यहां के 72 छात्रों को एक साथ निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही छात्रों को घर जाने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन छात्र एकत्रित होकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टरेट कार्यालय जा पहुंचे और जबरन उन्हें सस्पेंड करने का आरोप लगाया है।

फिलहाल सैनिक स्कूल के सस्पेंड किए गए छात्र शहर के ही अटल पार्क में डेरा जमाए हुए हैं। इधर स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त छात्रों ने अनुशासन हीनता की हद पार कर दी है जिसके चलते उन्हें निष्कासित किया गया है। स्कूल प्रबंधन की माने तो छात्रों द्वारा की गई अनुशासन हीनता के लिए एक टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। फिलहाल के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। हालांकि छात्रों ने किस तरह की अनुशासन हीनता की है इसका खुलासा स्कूल प्रबंधन ने अब तक नहीं किया है। लेकिन उनके सस्पेंशन की जानकारी उनके अभिभावकों को भी दी जा चुकी है और छात्रों को अपने अपने घर जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कलेक्टरेट कार्यालय पहुंचे सैनिक स्कूल के छात्रों ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्कूल के ही एक शिक्षक की गाड़ी का कांच टूटने पर आरोप छात्रों पर लगाकर उन्हें सस्पेंड किया गया है। बतादें कि सैनिक स्कूल अनुशासन के नाम से ही जानी जाती है जहां छात्रों की अनुशासन हीनता को लेकर कड़ी कार्रवाइयों की जाती हैं।

सैनिक स्कूल से सस्पेंड किए गए छात्रों द्वारा कलेक्टरेट कार्यालय में की गई शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल छात्र शहर के अटल पार्क में एकत्रित है जहां वह स्कूल प्रबंधन द्वारा वापस बुलाने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *