71st National Film Awards : 90ज का जलवा! शाहरुख़ को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

71st National Film Awards : सुपरस्टार पठान एक्टर शाहरुख़ खान ने एक बार फिर सभी युवा अभिनेताओं को पछाड़ते हुए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वहीं, 90ज की अदाकारा रानी मुखर्जी ने भी सभी एक्ट्रेस को बड़ी मात देकर बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब जीत लिया। आज शाम जब 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई तो मानो ट्रॉफी 90 के दशक के कलाकारों के नाम रहीं। 2025 के नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख़ खान को और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ड्रा भी रहा। फ़िल्म 12वीं फेल के अभिनेता विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। आइये जानते हैं किसे कौनसा अवॉर्ड मिला?

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 

नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज, शुक्रवार की शाम 6 बजे हुआ। निर्णायक मंडल ने अपनी अंतिम रिपोर्ट केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री एल. मुरुगन को सौंपी। जिसके बाद अवॉर्ड को सार्वजनिक किया गया। 

जवान और 12वीं फेल ने लूटे अवार्ड्स

साल 2025 में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विक्रांत मैसी की फ़िल्म 12वीं फेल और शाहरुख़ खान की फ़िल्म जवान का जलवा देखने को मिला। 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है। 12वीं फेल को विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी प्रेरणादायक कहानी के लिए सराहा गया, जो कड़ी मेहनत और लगन की मिसाल है। वहीं, जवान ने अपने दमदार एक्शन और सामाजिक संदेश से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ने सांस्कृतिक मतभेदों और एक माँ की भावना को खूबसूरती से दर्शाया।

रानी को बेस्ट एक्ट्रेस और शाहरुख़ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को मिला बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिला है। तो वहीं, ‘जवान’ के लिए शिल्पा राव को मिला बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।

इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड 

‘कटहल अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ‘गुड वल्चर एंड ह्यूमन’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री का नेशनल अवॉर्ड मिला। हिंदी में बनाई गई ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ को नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में ‘सोशल और एनवॉयरमेंटल वैल्यू को प्रमोट’ करने वाली बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। ‘गिद्ध द स्कवेंजर’ को नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।नॉन फीचर फिल्म में ‘द फर्स्ट फिल्म’ को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है। इस हिंदी में बनाई गई फिल्म का डायरेक्शन पीयूष ठाकुर ने किया है। बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड असम की फिल्म उत्पल दत्ता को मिला है।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: ’12वीं फेल’

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख खान (फिल्म ‘जवान’ के लिए) और विक्रांत मैसी (फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: रानी मुखर्जी (फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए)

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: ‘कटहल अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: शिल्पा राव (फिल्म ‘जवान’ के लिए)

अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री: ‘गुड वल्चर एंड ह्यूमन’

नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ (हिंदी)

नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म: ‘गिद्ध द स्कवेंजर’

नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: पीयूष ठाकुर (फिल्म ‘द फर्स्ट फिल्म’ के लिए, हिंदी)

सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक: उत्पल दत्ता (असम)

क्षेत्रीय सिनेमा
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म: ‘उल्लोझुक्कु’

सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म: ‘पार्किंग’

यह भी पढ़े : India on Trump Tariff : क्या ट्रंप से डरकर भारत ने बदला रुख, रूस से तेल खरीदना किया बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *